लोगों में शिक्षा की जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों ने निकाली रैली, चट्टियों पर किया जागरूक





गाजीपुर। सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा सब पढ़ें-सब बढ़ें के तहत बुधवार को सदर ब्लाक मुख्यालय के अन्तर्गत बकुलियापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान रैली में शामिल बच्चों ने नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र के गांवों में पैदल ही भ्रमण किया। रैली विद्यालय से होते हुए गांव का भ्रमण कर वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान स्कूली बच्चो ने हाथो में सब पढ़ें-सब बढ़ें, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर विद्या दीप जलाओ- अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ -स्कूल में चलकर नाम लिखाओ जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। उन्होंने रैली के दौरान चट्टी चौराहों पर रूककर ग्रामीणों के बीच शिक्षा के प्रति माहौल बनाने का एक अलग सा प्रयास किया। इस दौरान बच्चों ने बताया कि हम सभी शिक्षा के प्रति अलख जगाने का प्रयास कर रहे हैं। रैली के दौरान प्रधानाध्यापिका गायत्री सिंह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत शत-प्रतिशत नामांकन के लिए तमाम प्रकार के कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। इन्हीं में रैली निकाल लोगों को जागरूक करना भी एक है। जिसका उद्देश्य बच्चों में स्कूल जाने की ललक पैदा करने के साथ ही अभिभावकों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की है। इस मौके पर मंजू सिंह, शालिनी सिंह, ऋचा सिंह, मुदिता अग्रवाल, शबनम, निगार, हेमलता, विजय आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम प्रधान व सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया सरकारी धन के गबन का आरोप, एसडीएम से की विकास कार्यों के जांच की मांग
सीएमओ ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया पोषण माह का शुभारंभ >>