25 हजार का मोस्टवांटेड अंतर्प्रांतीय इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजू गैंग का है सदस्य





नंदगंज। बीते लंबे अरसे से क्षेत्र में अपराध का पर्याय बन चुके राजू गैंग के मोस्ट वांटेड व 25 हजार के इनामियां अंतर्प्रांतीय अपराधी को शनिवार को क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने पहाड़पुर चौराहे से हल्की मुठभेड़ के बाद मय असलहा धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने पेश कर उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया। शनिवार को क्राइम ब्रांच व नंदगंज थाने की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी तभी सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए उधर से गुजरने वाला है। जिसके बाद वो पहाड़पुर से कुछ दूर उसके पकड़ने के लिए जुट गए। इस बीच पहाड़पुर चौराहे से गुजरने के बाद एक अपराधी को पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा समेत जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। तफ्तीश में पता चला कि वो राजू गैंग का 25 हजार का वांछित अपराधी अभिषेक यादव है। शनिवार को अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश करते हुए एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अभिषेक यादव के ऊपर गाजीपुर के खानपुर, नंदगंज, करंडा समेत वाराणसी के चौबेपुर, सोनभद्र के रायपुर, बिहार के भभुआ थाने में भी कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। बीते 5 सालों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस दौरान उसके पकड़ने वाली टीम में नंदगंज थानाध्यक्ष कण्व कुमार मिश्रा, क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक विजय यादव, आरक्षी संजय कुमार पटेल, संजय, सलीमुद्दीन, रामप्रकाश, विकास, आशुतोष आदि शामिल थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुद को एससी वर्ग में डाले जाने पर 17 जातियों ने जताया योगी सरकार पर भरोसा, मुख्यमंत्री को भेजा धन्यवाद पत्र
ट्रेन के सामने कूद किशोरी ने दी जान >>