रिलायंस फाउंडेशन ने ऑडियो कान्फ्रेंस कर पशुपालकों को बताए मवेशी पालन के तौर तरीके





मरदह। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पशुपालन विषयक ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कान्फ्रेंस के माध्यम से पशुपालकों को उनके मवेशियों के समुचित खानपान एवं रहन सहन के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही किसानों ने भी अपनी समस्याओं को कान्फ्रेंस में मौजूद पशु चिकित्सक डॉ छोटे सिंह से साझा किया और उनका समाधान पाया। कान्फ्रेंस के दौरान उन्हें किसी भी समय सहायता के लिए टोल फ्री निःशुल्क नंबर 18004198800 के बारे में भी जानकारी दी गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की लाभार्थियों को दी गई जानकारी
प्रधान के निधन के बाद उपचुनाव तक इंद्रजीत बने प्रभारी प्रधान, ग्रामीणों में हर्ष >>