प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की लाभार्थियों को दी गई जानकारी





जखनियां। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत शनिवार को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को 3 माह के अंदर प्रपत्र ए भरने पर उन्हें एक हजार रूपए की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। वहीं प्रपत्र दो भरने पर दो हजार प्रसव के बाद बच्चे के टीकाकरण के बाद प्रपत्र 3 भरने पर 2 हजार रूपए पुनः शासन द्वारा दिए जाएंगे। बताया कि इसके लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड व बैंक खाते का होना अनिवार्य है। इसके लिए उन्हें आशा संगिनी या केंद्र पर संपर्क करना होगा। कहा कि अब भी जो लाभार्थी छूट गए हों वो सीएचसी पर आकर पंजीकरण करा सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई जानलेवा बीमारियों के साथ होता है कम उम्र में प्रसव, कार्यक्रम में किया जागरूक
रिलायंस फाउंडेशन ने ऑडियो कान्फ्रेंस कर पशुपालकों को बताए मवेशी पालन के तौर तरीके >>