25 हजार से ज्यादा गर्भवतियों ने उठाया प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ, खाते में पहुंची 7 करोड़ से ज्यादा की राशि





ग़ाज़ीपुर। गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत जनपद में अब तक प्रथम गर्भधारण करने वाली कुल 25 हजार 597 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। इन सभी लाभार्थियों को कुल मिलाकर डीबीटी के माध्यम से 7 करोड़ 34 लाख रुपया दिया जा चुका है। डीपीएम प्रभुनाथ वर्मा ने बताया कि ये राशि महिलाओं के खाते में प्रसव के 34 से 60 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है। बताया कि सरकार ने मातृत्व सहयोग योजना को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का नाम दिया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित जन्म के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हालांकि इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी या सरकारी कर्मचारी की पत्नी को नहीं मिलेगा। बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना है। बताया कि इसके लिए गर्भवती महिलाओं को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना आधार व खाता संख्या देना होगा। डीसीपीएम अज़हर ने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए प्रतिदिन इस की मॉनिटरिंग की जाती है। इसके तहत जनपद के भदौरा, कासिमाबाद, जमानियां, बाराचंवर, मरदह, मनिहारी आदि ब्लाक का प्रदर्शन बेहतर है वहीं देवकली, सैदपुर, मोहम्मदाबाद, बिरनो, करंडा, रेवतीपुर, मिर्जापुर, सुभाकरपुर, जखनियां, गोड़उर और अर्बन ब्लॉक का प्रदर्शन खराब है। जिसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनमोल योजना के दूसरे चरण में 29 एएनएम को दिया गया टैबलेट
30 मई को जिला मुख्यालय पर मनेगा हिंदी पत्रकारिता दिवस >>