अनमोल योजना के दूसरे चरण में 29 एएनएम को दिया गया टैबलेट





ग़ाज़ीपुर। जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए एएनएम को टैबलेट वितरण योजना का दूसरा चरण सोमवार को पूरा किया गया। इसी क्रम में कासिमाबाद स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 29 एएनएम में टैबलेट का वितरण किया गया। वहीं सादात के मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र पर 20 एएनएम को टेबलेट दिया गया। बीपीएम सोनल श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कुल 28 केंद्र और एक न्यू पीएससी है। जिसमें में से 20 को टेबलेट का वितरण किया गया है। शेष को विभाग के द्वारा मिलने पर किया जाएगा। बताया कि इस टेबलेट को मिल जाने के बाद ग्रामीण इलाके में दंपतियों को परिवार नियोजन को लेकर मिलने वाली सुविधाएं टीकाकरण गतिविधियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन किया जाएगा। साथ ही उन्हें समय-समय पर उनके के द्वारा सूचित भी किया जाता रहेगा। साथ ही इस टैबलेट के लिए सभी एएनएम को प्रशिक्षण भी विभागीय स्तर पर दिलाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हार के बाद अपने समर्थन में वर्ग विशेष के खिलाफ हो रही टिप्पड़ियों से मनोज सिन्हा दुःखी
25 हजार से ज्यादा गर्भवतियों ने उठाया प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ, खाते में पहुंची 7 करोड़ से ज्यादा की राशि >>