बतौर पीएम ग़ाज़ीपुर की तीसरी सभा को संबोधित करने आ रहे मोदी, तैयारियां पूरी





गाजीपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार की चुनावी जनसभा के लिए शुक्रवार की रात तक सारी तैयारियां हो गईं। हालांकि कुछ काम देर रात तक जारी थे। इस दौरान तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा वहां पहुंचे और जरूरी दिशा निर्देश दिए। तेज धूप को देखते हुए सभास्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल के साथ ही हर पोल पर बड़े पंखे लगाए गए हैं। इसके साथ ही भीड़ को संभालने के लिए चौतरफा बैरिकेडिंग की गई है। महिलाओं के लिए अलग दीर्घा बनाई गई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग़ाज़ीपुर के आरटीआई मैदान में दोपहर ढाई बजे से सभा को संबोधित करेंगे। बतौर पीएम ग़ाज़ीपुर में ये इनकी तीसरी जनसभा होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, सिद्धार्थ राय, शशिकांत शर्मा, दीपक सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश ने जाति धर्म के मिथक को तोड़ फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का मन बना लिया है - मनोज सिन्हा
दिन में भी सड़कों को रोशन कर रही नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइटें >>