देश ने जाति धर्म के मिथक को तोड़ फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का मन बना लिया है - मनोज सिन्हा





देवकली। केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को देवकली, नारी पचदेवरा, पचारा, बरहपुर, सिरगिथा, चांडीपुर, बायेपुर और अतरौली में जनसंवाद कार्यक्रम किया। बीते 5 वर्षों के काम गिनाते हुए कहा कि गाजीपुर के लोग अब तक विकास से अछूते थे लेकिन पिछले पाँच वर्ष मे हुए कार्य से अब ग़ाज़ीपुर विकास की राह पर आगे बढ़ा है। लेकिन यह कार्य लोगों को राहत देने वाला कम और आशा और अपेक्षा को बढ़ाने वाला ज्यादा है। अब जाकर लोगों ने विकास का सही मतलब जाना है। कहा कि जैसे नवरात्रि मे 9 दिनो के व्रत के पारन के पश्चात भूख को जल्दी संतुष्टि नही मिलती आज वही स्थिति गाजीपुर के विकास पसंद लोगों की है। गाजीपुर के लोग विकास के लिए इस बार के चुनाव मे जाति-पाति, धर्म मजहब सब मिथक तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी को भारी मतो से जीत दिलाने का मन बना चुके है। कहा कि विपक्ष अपने राजनीतिक अस्तित्व की कैसे रक्षा हो उसके फिराक मे अपनी सैद्धांतिक नीति व नियत त्याग चुका है और गठबंधन करके नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहता है। लेकिन देश की जनता भी मन बना चुकी है कि इस बार बिना किसी चुनौती के देश के प्रधानमंत्री फिर से नरेन्द्र मोदी बन रहे हैं। इस मौके पर गोपाल राय, बाबूलाल बिंद, सत्येंद्र सिंह, शशिकान्त शर्मा, मोहन जायसवाल, सूर्यनाथ यादव, रंजीत कुमार, विनीत शर्मा, मनोज बिंद, अमन खाँ, प्रवीण पांडेय, गिरधर पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘शक्ति के अनुसार सभी को करनी चाहिए भक्ति तभी हो सकता है है उद्धार’
बतौर पीएम ग़ाज़ीपुर की तीसरी सभा को संबोधित करने आ रहे मोदी, तैयारियां पूरी >>