अद्भुत! डा. अरूण ने ‘‘मीठी गोलियों’’ से चिकित्सा जगत में रचा इतिहास, किडनी फेल हो चुके मरीज को भी कर दिया चंगा



राहुल सिंह की खास खबर



मरदह। मरदह के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने किडनी फेलियर के एक पेशेंट को होम्योपैथिक की मीठी दवाओं से ठीक करके चिकित्सा जगत में इतिहास रचने का काम किया है। धर्मेंद्र अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान था और मऊ व वाराणसी के बड़े-बड़े हॉस्पिटलों का चक्कर काट काट कर थक चुका था और हर जगह से सिर्फ एक ही जवाब आता था कि आप अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवा दीजिए। उसका यूरिया और क्रिएटिनिन लेवल इतना बढ़ चुका था कि उसे यूरिमिक कन्वल्शन भी हो जाया करता था, उसे पीछे की चीजें भूलने लगी थी दोपहर को यह नहीं बता पाता था कि सुबह उसने खाना खाया है कि नहीं खाया है। किसी शुभचिंतक के सलाह देने पर जब वह डॉ अरुण कुमार सिंह के यहां पहुंचा तो डॉ सिंह ने उसे ठीक करने का बीड़ा उठाया और अपनी होम्योपैथ की मीठी दवाई देना शुरू कर दिया। जांच में उसका ब्लड यूरिया लेवल 218 और क्रिएटिनिन लेवल 11.4 प्वाइंट था और डा अरुण कुमार सिंह की दवा चलने के बाद 31 तारीख की जांच में उसका यूरिया लेवल 141 और क्रिएटिनिन 6.5 प्वाइंट हो चुका है। पेशेंट के यूरिन में पहले प्रोटीन आता था जो अब काफी कम हो चुका है। धर्मेंद्र के पैरों की सूजन कम हो चुकी है भूख उसकी पहले से बढ़ चुकी है और वह ठीक होने के तरफ अग्रसर है। जीवन और मौत के बीच जूझ रहे। धर्मेद्र का स्वास्थ ठीक होने पर क्षेत्र में डॉक्टर अरुण कुमार सिंह की खूब प्रशंसा हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत 8000 से अधिक मोतियाबिंद के मरीजों का किया गया ऑपरेशन
भांग की दुकानों पर बिक रहा गांजा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग >>