भांग की दुकानों पर बिक रहा गांजा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग





बिरनो। थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़सर, बिरनो, कबूतरी, बद्धूपुर आदि जगहों पर सरकारी भांग की दुकान पर अवैध रूप से गांजे की बिक्री किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। उनका कहना है कि भांग की दुकान पर ठेकेदार का नाम और वर्ष भी दर्ज नहीं रहता है। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग से लेकर बैनर, अवैध शराब की भठ्ठियों आदि पर रोजाना छापेमारी की जा रही है वहीं इन सरकार द्वारा लाइसेंस दी गई भांग की दुकानों पर भांग कम, उसकी आड़ में अवैध रूप से गांजा ज्यादा बेचा जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण इन दुकानों पर सेल्समैन अवैध रूप से गांजे का कारोबार करते हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। न करने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अद्भुत! डा. अरूण ने ‘‘मीठी गोलियों’’ से चिकित्सा जगत में रचा इतिहास, किडनी फेल हो चुके मरीज को भी कर दिया चंगा
शार्ट सर्किट से लगी एसबीआई शाखा में लगी आग, शाखा प्रबंधक ने खुद बुझाई आग >>