श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, सैकड़ों महिलाओं व कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा





जखनियां। स्थानीय सीएचसी परिसर में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बैंड-बाजा, सनातनी झंडा, कलश, फूल-माला के साथ महिलाएं व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। यात्रा तहसील मुख्यालय, नहर मार्ग, चौजा तिराहा, यूनियन बैंक, पुराना बाजार होते हुए हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान काशी से आए आचार्य बृजेश पांडेय ने कलश यात्रा के बाद वैदिक रीति रिवाज से पूजन करके श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का वाचन किया। बताया कि ये कथा 23 अप्रैल तक चलेगी। इस मौके पर प्रधान नंदलाल गुप्ता, राम प्रसाद कुशवाहा, मनोज प्रजापति, अजीत सिंह, अशोक पांडे आदि रहे। सुरक्षा व नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी साथ रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मोंटे कार्लो कंपनी शुरू करेगी तार व पोल बदलने का कार्य, 18 से 30 अप्रैल तक लगातार पूरे दिन बाधित रहेगी बिजली
मधु क्रांति को रफ्तार दे रहा मधुमक्खी पालन, राज्यमंत्री ने युवाओं से की बी फॉर्मिंग की अपील >>