प्रमुख संरक्षा अधिकारी ने सेफ्टी ऑडिट टीम संग जिले भर में किया निरीक्षण, औड़िहार से लगायत गाजीपुर तक परखी संरक्षा





औड़िहार। संरक्षित परिचालन, यात्रियों की सुरक्षा व तीव्रगामी रेल यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जबलपुर के पश्चिमी मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार व उनकी इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की। पहले दिन उन्होंने वाराणसी सिटी-फेफना रेलखण्ड का विन्डो ट्रेलिंग तथा इस खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों का इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट किया। टीम ने अपने निरीक्षण के क्रम में वाराणसी सिटी-औड़िहार के बीच पड़ने वाले समपार संख्या 20सी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेट के हाइट गेज, ट्रैक की चौड़ाई, ट्रैक व सड़क के लेवल बूम लॉकिंग, चेतावनी बोर्ड संकेत, रिफ्लेक्टर स्टीकर, गेटमैन की केबिन के साथ सतर्कता के साथ पीएमई प्रमाण पत्र की जांच की। इसके बाद औड़िहार के ट्रेन सेट डिपो का निरीक्षण किया। जहां मौजूद वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ट्रैन सेट) अभिषेक राय से ट्रेन सेट डिपो में मेमू रैकों के अनुरक्षण से संबंधित उपकरण के बारे में जानकारी ली और वहां उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों एवं तकनीकी कार्यकुशलता देख संतोष जताया। डिपो के निरीक्षण के बाद वो अपने निरीक्षण स्पेशल यान से सैदपुर भितरी तथा तरांव रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर परिचालनिक संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा से जुड़े सभी संसाधनों का गहन निरीक्षण करके लाइन कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की और संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों की जानकारी के स्तर को परखा। इसके बाद अपने निरीक्षण स्पेशल यान से विद्युतीकृत दोहरी लाइन के रेलवे ट्रैक एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की जाँच की। वहां से उन्होंने माइनर ब्रिज 84 व 82 के फाउन्डेशन, ट्रैक फिटिंग्स, बोल्ट फिटिंग्स, लाइनर एडजस्टमेंट एवं ट्रैक्शन लाइन फिटिंग्स का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने गेट 11सी का गहन निरीक्षण किया और गेटमैन शुभम उमर बैस से संरक्षा संबंधित जानकारी ली। इसके पश्चात टीम ने नंदगंज, आंकुशपुर, गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशनों का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया और संरक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संरक्षा से जुड़े विभिन्न कर्मचारियों को शत-प्रतिशत संरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। निरीक्षण के बाद सेफ्टी ऑडिट टीम ने निरीक्षण स्पेशल यान से गाजीपुर घाट से वाराणसी सिटी तक सकुशल स्पीड ट्रायल किया, जो पूरी तरह से सफल रहा। इस मौके पर मुख्य सिग्नल इंजीनियर राकेश कुमार, मुख्य यात्री यातायात परिवहन प्रबंधक सुवीर श्रीवास्तव, मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर आशीष कुल्हाड़ा, मुख्य ट्रैक इंजीनियर एलपी सिंह, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्रवण सिंह पुरोहित, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी वीएस गौतम, वाराणसी मंडल के एडीआरएम (परिचालन) राजेश सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के पदेन अध्यक्ष ने की बैठक, शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मियों ने कॉलेज में लगवाए 32 पंखे
जखनियां : अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए चलाया गया अभियान, लोगों को दिलाई गई शपथ >>