भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के पदेन अध्यक्ष ने की बैठक, शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मियों ने कॉलेज में लगवाए 32 पंखे
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कॉलेज के पदेन अध्यक्ष व सिद्धपीठ भुड़कुड़ा के पीठाधिपति महंथ शत्रुघ्न दास ने कॉलेज के सभी शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मियों संग बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कॉलेज में शिक्षण कार्य को गति देने व छात्रों के पठन पाठन को नियमित करने को लेकर आवश्यक बातें कहीं। कहा कि सभी शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मी महाविद्यालय के हित में प्राचार्य का सहयोग करते हुए संस्था को आगे बढ़ाने का काम करें। इसके पश्चात सभी से आपसी सौहार्द के साथ सकारात्मक कार्य करने की अपील की। इस दौरान प्राचार्य बृजेश जायसवाल की पहल पर कुछ शिक्षकों व कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय में 32 पंखे लगवाए गए, ताकि बच्चों को गर्मी से निजात मिल सके। बताया कि ये सभी पंखे जल्द ही जरूरत के अनुसार सभी कक्षाओं में लगा दिए जाएंगे। इस मौके पर रमेश कुमार, शिवानंद पाण्डेय, प्रकाश चंद पटेल, संतोष मिश्र, अमित सिंह, धनंजय उपाध्याय, डॉ. प्रदीप राय, डॉ सर्वेश्वर सिंह, डॉ. संजीव सेन, डॉ. जागृति गुप्ता, डॉ सांध्य गुप्ता, राजेंद्र यादव, शशिकांत सिंह, दिलीप सिंह, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय आदि रहे।