असमय बारिश से लहलहाएगी रबी की फसल, दलहनी व तिलहनी फसलें चौपट, रात में पड़े ओले के सभी किसान बेहाल





गाजीपुर। रविवार को सुबह से इंद्रदेव का कोप देखने को मिला। दोपहर होते होते आखिरकार तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने लगी। हालांकि बारिश से जहां रबी की फसलों को लाभ मिलेगा वहीं दलहनी व तिलहनी की फसलों को काफी नुकसान होगा। बारिश होने के बाद इन फसलों को बोने वाले किसानों के माथे में चिंताएं की लकीरें फैल गईं। औड़िहार निवासी किसान विनोद ने बताया कि इस असमय बारिश के चलते नदी किनारे होने वाली मसूर की फसल चौपट हो जाएगी। हालांकि देररात करीब 10 बजे सैदपुर क्षेत्र में करीब 2 मिनट तक ओले पड़े जिसके चलते अब भी प्रकार के फसलों के खराब होने की पूरी संभावना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : भ्रष्टाचारियों के तकनीक के आगे सरकारी तंत्र हुआ फेल, राशन की कालाबाजारी के लिए कोटेदार ने अपनाया ये अनोखा पैंतरा
‘‘हैलो, हैलो, पुलिस स्टेशन! किसी की हत्या कर उसे श्मशान घाट पर फूंका जा रहा है’’ >>