भीमापार : भ्रष्टाचारियों के तकनीक के आगे सरकारी तंत्र हुआ फेल, राशन की कालाबाजारी के लिए कोटेदार ने अपनाया ये अनोखा पैंतरा



बृजेश सिंह की खास खबर



भीमापार। सरकार भ्रष्टाचार कम करने का लाख प्रयास कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार व मुफ्तखोरी की आदत डाल चुके लोग किसी न किसी तरह से भ्रष्टाचार करने में सफल हो ही जा रहे हैं। ऐसा ही भ्रष्टाचार करने का एक नया मामला सरकारी सस्ते गल्ले के कोटेदार की तरफ से आया है। सरकार ने कार्डधारकों को पूरा राशन आदि मिलने के लिए जब बायोमीट्रिक सिस्टम को लागू कर दिया तो भीमापार के एक कोटेदार ने प्रशासन से एक कदम आगे बढ़ते हुए कालाबाजारी का नया पैंतरा शुरू कर दिया। भीमापार में कोटेदार अब सीधे भोलेभाले कार्डधारकों के कार्ड में अंकित यूनिट से ही छेड़छाड़ कर पूरा राशन नहीं दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बाजार निवासिनी रेनू देवी से संबंधित आया। उनको जारी 6 यूनिट के राशन कार्ड में कोटेदार ने दो यूनिट को काले रंग के मार्कर पेन से पूरी तरह से रंग कर गायब कर दिया है और रेनू को कोटेदार अनिता द्वारा सिर्फ 4 यूनिट का राशन दिया जाता है। ज्यादा मांगने पर 4 यूनिट की ही बात कहकर टाल दिया जाता है और 4 यूनिट का राशन लेने के दौरान फिंगरप्रिंट लगाने पर कुल 6 यूनिट राशन उसके नाम से जारी हो जाता है। रेनू का आरोप है कि कोटेदार व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ऐसा कई कार्डधारकों के साथ किया गया है और वो उनके बचे हुए यूनिट के राशन की कालाबाजारी कर देते हैं। रेनू ने बताया कि उसके कार्ड में उसके अलावा उसके पति संदीप, व तीन पुत्र शिवम, विनय व विनीत के नाम थे लेकिन कोटेदार द्वारा उसके दो पुत्र विनय व विनीत के नाम को मार्कर से काट दिया गया। साथ ही मुख्य कार्ड पर अंकित यूनिटों की संख्या का पता न चल पाए इसके लिए उसे भी मार्कर से काट दिया। पूछने पर कोटेदार ने कहा कि विभाग द्वारा यूनिट काटे गए हैं। ऐसे में जब उसने ऑनलाइन चेक कराया तो पता चला कि उसका कोई यूनिट नहीं कटा है। उसने कहा कि इस तरह से कोटेदार द्वारा राशन की चोरी की जा रही है और इसके लिए हम आपूर्ति निरीक्षक से भी शिकायत करेंगे और अगर हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम ऊपर के अधिकारियों से शिकायत करेंगे। बहरहाल उन्होंने सोमवार को धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अनिल राजभर ने बाबतपुर में दी बिरनो के शहीद को श्रद्धांजलि, पैतृक गांव के लिए पार्थिव शरीर हुआ रवाना
असमय बारिश से लहलहाएगी रबी की फसल, दलहनी व तिलहनी फसलें चौपट, रात में पड़े ओले के सभी किसान बेहाल >>