गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुए ट्रायल्स में ग़ाज़ीपुर की टीम में चुने गए 9 बॉक्सर, राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार की देरशाम तक जिले के एलीट सीनियर पुरुष बॉक्सरों का ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम में कुल 9 बॉक्सरों का चयन हुआ है। मुख्य चयनकर्ता मुनीब सिंह यादव ने बताया कि यह ट्रायल गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आहूत की गई थी, जिसमें मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर सहित वसीम बॉक्सिंग क्लब दिलदारनगर, दीपू बॉक्सिंग क्लब सेवराई, पीजी कॉलेज गाजीपुर आदि से 28 सीनियर बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया था। उनमें से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लि सिर्फ 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बताया कि 48 किग्रा में सूर्यजीत यादव, 51 किग्रा में संजीव कुमार, 54 किग्रा में हरिओम, 60 किग्रा में विष्णु प्रकाश पाल, 67 किग्रा में ऋषभ यादव, 75 किग्रा में अंकित सिंह यादव, 80 किग्रा में ध्रुव कुमार गुप्ता, 86 किग्रा में सद्दाम खान और 92 किग्रा में अजहर खान का चयन गाजीपुर की टीम में हुआ है। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आगरा के बोस्टन पब्लिक स्कूल में आगामी 17 से 19 नवम्बर तक आयोजित प्रथम एलीट मेंस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में चयनित खिलाड़ी गाजीपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिले की चुनी गई बॉक्सिंग टीम कोच जयहिन्द यादव के नेतृत्व में 16 नवम्बर को औड़िहार रेलवे जंक्शन से आगरा के लिए रवाना होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुई कई प्रतियोगिताएं, कई रंगोलियां रहीं इतनी खास की सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
बीते कई सालों से ये सामाजिक संस्था कर रही मलिन बस्तियों में दीपदान, लोगों से भी की अपील >>