सैदपुर में पटाखा बिक्री के लिए 9 दुकानदारों को आवंटित किए गए लाइसेंस, सुरक्षा के किए गए काफी इंतजाम
सैदपुर। दीपावली के मौके पर सैदपुर में पटाखा बिक्री के लिए प्रशासन ने दुकानदारों के आवेदन पर पूरी जांच के बाद आवश्यक लाइसेंस निर्गत कर दिए हैं। ये लाइसेंस दीपावली तक के लिए ही जारी किए गए हैं। नगर के 9 दुकानदारों को उपजिलाधिकारी ने लाइसेंस जारी किए। जिसके बाद सभी ने बस स्टैंड स्थित रामलीला मैदान में पटाखों की दुकानें लगा ली हैं। सभी दुकानों के बाहर पर्याप्त मात्रा में आग बुझाने के संसाधन भी जुटाए गए हैं। जिसमें पानी से भरे हुए गई ड्रम रखने के साथ ही भीगे हुए बोरे, बालू के बोरे आदि रखे गए हैं। इसके अलावा फायर ब्रिगेड विभाग की तरफ से एक अग्निशमन वाहन को दीपावली तक स्थाई तौर पर यहां रखा गया है। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में आग पर काबू पाया जा सके। पुलिसकर्मी भी मौके पर तैनात हैं। पटाखों की बिक्री के लिए मैदान में दुकानों पर भारी भीड़ जुट रही है। उपजिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन न होने पाए।