अज्ञात वाहन ने पीएनसी कर्मी को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने किया प्रदर्शन





खानपुर। थानाक्षेत्र के इशोपुर में रविवार की रात अज्ञात वाहन ने पीएनसी कर्मी को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने कैथी स्थित पीएनसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बाद में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बलिया निवासी दिलीप गोंड 25 पुत्र नंदकिशोर वाराणसी-गोरखपुर मार्ग को बना रही कार्यदायी कंपनी पीएनसी में कार्यरत था। रविवार की रात वो गोपालपुर से पैदल ही इशोपुर आ रहा था तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया और फरार हो गया। घटना के बाद काफी खून बह जाने के चलते दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक परिजनों ने कैथी स्थित पीएनसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में पहुंचे सिधौना चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कैंसर दिवस पर गायत्री परिवार ने भारत के युवाओं से की ये संवेदनशील अपील
वाह! ऋषू ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, मोहन राठौर के बाद महुआ चैनल के इस शो का बना विजेता >>