नंदगंज : डाकघर में आधार केंद्र होने के बावजूद नहीं हो रहा आधार का काम, सड़क पर उतरने को तैयार हो रहे ग्रामीण





नंदगंज। स्थानीय बाजार में एक भी आधार कार्ड केंद्र न होने अथवा सुचारू काम न करने के चलते लोगों को आधार कार्ड बनवाने या सुधार कराने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हो रही असुविधा से बेखकर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते मजबूरी में लोगों को इस सर्दी भरे समय में सैदपुर या करंडा जाकर सुबह से ही बैंक के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। यहाँ से पोस्ट आफिस में आधार कार्ड बनाने व सुधार कराने की सुविधा है लेकिन वहाँ कर्मचारी के अभाव होने का बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को अन्य स्थान तक आधार कार्ड बनाने के लिए जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से यथाशीघ्र नया आधार कार्ड केंद्र खोलने की मांग की है। कहा कि अगर जल्द ही कोई विकल्प नहीं दिया गया तो हम सड़क पर उतरेंगे। वहीं डाकपाल शक्ति सिंह ने कहा कि हमारे डाकघर में आधार बनाने के उपकरण मौजूद हैं परन्तु कर्मचारी के अभाव में आधार कार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी आवाज से महुआ चैनल में जादू बिखे रहा कासिमाबाद का लाल, टॉप 6 में हुआ चयनित
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीबों में बांटे कंबल >>