पंजाबी शाह बाबा का 42वां उर्स सम्पन्न





देवकली। हजरत पीर अजगेब व हजरत गुलाम मुहम्मद पंजाबी शाह का 42वां दो दिवसीय उर्स शनिवार को क्षेत्र के भितरी में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत मिलाद शरीफ व ईद मिलादुन्बी के साथ किया गया। जिसके बाद बाबा के गद्दी से बाद नमाज जोहर चादर व गागर उठाया गया। चादर गागर पूरे कस्बे में भ्रमण करते पुनः मजार पर आई। कार्यक्रम के दौरान कौव्वाली मुकाबला भी किया गया। पंजाबी शाह बाबा मजार हिन्दुओं व मुसलमानों की आस्था का प्रतीक है। यहां प्रत्येक समुदाय के लोग चादर चढ़ाने आते हैं। इस मौके पर आजाद उर्स कमेटी के प्रबन्धक सफदर अली बाबर, मो. युसुफ, हैदर अली, समीउल्लाह, मन्टू, एकलाख अंसारी, शादाब, नियाज अहमद, शाह आलम, शहाबुदीन आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क किनारे मिली लावारिस नई बाइक से बाइक से सकते में लोग
लालसा इंटरनेशनल स्कूल की बेहतरीन पहल, 700 बच्चों को बचाया रूबेला व खसरा से >>