लालसा इंटरनेशनल स्कूल की बेहतरीन पहल, 700 बच्चों को बचाया रूबेला व खसरा से



बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खतरनाक रूबेला एवं खसरा मिजिल्स की रोकथाम के लिए निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 10 तक के मौजूद कुल 700 बच्चों को टीकाकरण किया गया।



टीका लगवाकर बच्चे समेत अभिभावक इस बात से संतुष्ट दिखे कि अब उनका बच्चा बीमारी से मुक्त है। वहीं प्रबंधक अजय यादव ने कहा कि शिविर को लगाने के पूर्व अभिभावकों को सूचित कर दिया गया था। इस टीकाकरण से बच्चों को खसरा व रूबेला जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है। इस मौके पर मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. आरपी यादव, डॉ. रमेश यादव, कोआर्डिनेटर विमल कुशवाहा, निलेश यादव, गोयन सेन आदि मौजूद थे। संचालन ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सादात सोनल श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंजाबी शाह बाबा का 42वां उर्स सम्पन्न
पूर्वांचल विवि की टीम के लिए गाजीपुर के तीरंदाजों ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर रजत >>