उफ्फ! शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा, सुबह लगी लोगों की भीड़





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर गुरूवार की रात में चोरों ने ताला तोड़कर अंदर से एमडीएम के सामान समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। गुरूवार को बारिश के चलते विद्यालय बंद था। इस बीच देररात चोरों ने किसी समय विद्यालय का ताला तोड़कर अंदर रखे फाइबर की पांच कुर्सियों के अलावा सोलर प्लेट, बैटरी, पंखा, रेडियो, एम्प्लीफायर, घंटा व अभिलेख चोरी कर फरार हो गए। यहां तक कि दिव्यांग बच्चों को अंदर लाने के लिए रखे गए व्हीलचेयर तक को चोरों ने नहीं छोड़ा और उसे भी लेते गए। अगले दिन जब ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना प्रधानाध्यापक मनोज सिंह को दी। जिसके बाद वो वहां पहुंचे और डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भगवान की भक्ति में लीन मासूम की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर
मोबाइल एप ने बढ़ाई 108 एंबुलेंस की तत्परता, रेस्पांस टाइम में कमी आने से हो रही सहूलियत >>