निःशुल्क प्याऊ के समापन पर बताए गए जल सुरक्षा के उपाय





खानपुर। थानाक्षेत्र के बिहारीगंज चौराहे पर दो महीने से चल रहे निःशुल्क प्याऊ का समापन रविवार को किया गया। इस दौरान समापन के मौके पर जल सुरक्षा विषयक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें आयोजक पिंटू यादव ने कहा कि पेयजल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्पष्ट रूप से ये कहा जा सकता है कि “जल ही जीवन है“ का नारा अब प्रसांगिक होकर “जल में ही जीवन है“ का हो गया है। कहा कि अब हमें मनुष्यों समेत धरती के सभी जीवों के लिए जल को सुरक्षित कर उसमें अपना जीवन तलाशना है। जो जितना जल के सानिध्य में रहेगा उसका जीवन उतना ही सुलभ होगा। कहा कि धरती के सबसे बुद्धिमान और सक्षम प्राणी होने के नाते हमारा दायित्व सभी के लिए बढ़ जाता है। प्रकृति ने हमें भरपूर जल दिया है, हमें बस उस जल को शुध्द और समुचित रखना है ताकि प्राकृतिक और मानविक व्यवस्था बनी रहे। कहा कि पानी का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हमारे द्वारा ही किया जाता है, ऐसे में बचाने की जिम्मेदारी भी सबसे ज्यादा हमारी ही होगी। इस मौके पर विक्की विश्वकर्मा, रियाज अंसारी, तेजू प्रजापति, धीरज चौहान, रामपलट यादव, अशोक जायसवाल, शंकर मौर्या आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< थोड़े से स्वाद के चक्कर में खुले में कटे मांस के साथ ले जा रहे खतरनाक बीमारियां, सो रहा है विभाग
सगे भाईयां के कमरों का ताला तोड़ लाखों के जेवर समेत नकदी उड़ाए >>