ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से 1200 बोझ गेहूं राख, दमकल ने पाया आग पर काबू





खानपुर। थानाक्षेत्र के अहलादपुर में सोमवार की शाम छह बजे ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से गेहूं की करीब 1200 बोझ जलकर राख हो गयी। बाद में मौके पर पहुच दमकल की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया। गांव के रामजी यादव पुत्र जगनन्दन और शोभनाथ यादव अपने खेत की गेँहू काटकर थ्रेसर और ट्रैक्टर से मड़ाई कर रहे थे उसी समय ट्रैक्टर से निकली एक छोटी सी चिंगारी गेहूं की बोझ से छू गयी और देखते ही देखते आग ने दावानल की तरह विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं तेज हवाओं ने आग को और भयानक कर दिया। जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास कर रहे ग्रामीणों ने भी हार मान ली। अगलगी में खेतों में काटकर रखे गए करीब 1200 बोझ गेहूं रख हो गए। भाजपा नेता लालबहादुर यादव ने दमकल गाड़ी को बुलवाकर आग पर काबू कराया। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लेखपाल अनुराग ने नुकसान का जायजा लिया। खानपुर पुलिस भी लगातार मौके पर जमी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आमजन तक पहुंची ठहरो, मुझसे बात तो करो
महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल स्वाभिमान यात्रा निकालेगा क्षत्रिय समाज >>