‘अखिलेश यादव देश के पहले ऐसे पुत्र जिन्हें पिता मुलायम के आशीर्वाद पर है’, सिन्हा को जिताने का आह्वान कर विपक्षियों पर खूब बरसे डिप्टी सीएम





नन्दगंज। जब देश के पिछडे़ वर्ग का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकता है, पिछडे़ वर्ग का बेटा केशव प्रसाद उप मुख्यमंत्री बन सकता है तो उप्र का पिछडा वर्ग भारत में कमल खिलाने से कैसे पीछे रह सकता है। उक्त बातें गुरूवार को नंदगंज के पहलवानपुर में आयोजित भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के विजय संकल्प सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहीं। चिलचिलाती धूप में भी धैर्य के साथ बैठी जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आज मनोज सिन्हा के लिए वोट मांगने के लिए आपके बीच आया हूँ। अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो मनोज सिन्हा को जीतकर संसद पहुंचना जरूरी है। लगभग सवा दो घंटे की देरी से पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के कुछ भ्रष्टाचारी जमानत पर घूम रहे हैं और अब वो सभी एकजुट होकर किसी तरह से नरेंद्र मोदी की ईमानदार सरकार को फिर से बनाने से रोकना चाहते हैं। सपा बसपा गठबंधन को केर बेर व सांप नेवले जैसा बताते हुए कहा कि सपा बसपा गठबंधन की एक भी सीट को एक भी सीट देने से बचने की जरूरत है क्योंकि अगर उनका एक भी प्रत्याशी जीतेगा वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की ही बैसाखी बनने का काम करेगा और कांग्रेस को समर्थन देकर सरकार बनवाने की कोशिश करेगा। कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव मे सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया था लेकिन उस समय भी जनता ने उन्हें धूल चटा दी थी। कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही थी लेकिन अबकी बार तो मोदी की सुनामी चल रही है। कहा कि 2014 में तो मोदी के साथ भाजपा कार्यकर्ता लड़ रहे थे लेकिन अबकी बार तो मोदी को सत्ता देने के लिए खुद जनता मैदान में आकर लड़ रही है। कहा कि गाजीपुर सहित देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदारी से विकास की गंगा बह रही है। कहा कि कुछ बेईमानों को दर्द है कि अगर नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो इनके लूट का पूरा माल बरामद कर वो गरीबों की झोली में डाल देंगे। आज जो लोग खुद जमानत पर घूम रहे हैं और आरोप मोदी पर लगाते हैं। कहा कि ऐसे लोग किसी भी तरह से मोदी को सत्ता में आने से रोकना चाह रहे हैं भले ही इसके लिए उन्हें पाकिस्तान और आतंकवादियों की भाषा बोलनी पड़ जाए। कहा कि गठबंधन कर सपा बसपा कुछ हासिल करने वाली नहीं है। इन दोनों दलों के लोग भी सामने आकर कह रहे हैं कि हम जातिवादी नहीं राष्ट्रवादी व विकासवादी हैं। कहा कि अगर ये गठबंधन और खुद अखिलेश यादव अगर कुछ करने की स्थिति में होते तो मुलायम सिंह यादव संसद में पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद नहीं देते। कहा कि अखिलेश यादव संभवतः पहले ऐसे पुत्र होंगे जो पिता के लिए कहते हैं कि उनका आशीर्वाद किसी को फलता नहीं है और उसका उल्टा होता है। तंज कर कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने थे तो वो पिता मुलायम यादव के आशीर्वाद से ही बने थे। इसके बाद मुलायम जी से अध्यक्ष पद छीनने के बाद पिता की आह के बाद अब वो कहीं के नहीं रह गए हैं। कहा कि सपा बसपा गठबंधन की नाव में बहुत बड़ा छेद है, कांग्रेस तो वैसे ही आईसीयू में पड़ी हुई है। केशव प्रसाद मौर्य ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और अमेठी से स्मृति ईरानी पर कहा कि दोनों अबकी बार सांसद बनने जा रहे हैं। कहा कि मोदी जी 56 इंच के सीने वाले हैं जिन्होंने देश के जवानों को इतना अधिकार दिया कि वो पाकिस्तान में घुसकर उन्हें तबाह कर रही है। कहा कि ऐसे में अब देश की जनता को तय करना है कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा पीएम चाहिए या संसद में आंख मारने वाले राहुल गांधी के जैसा। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने भारत की माता की जय के नारे के साथ किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री अनिल राजभर, केंद्रीय रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा, एमएलसी द्वय डा. केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल, विधायक द्वय डा. संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, नवीन श्रीवास्तव, सरोज कुशवाहा, विजय यादव, सुनील सिंह, इन्द्रदेव कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा, राजेश भारद्वाज, ओमप्रकाश राय, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद थे। अध्यक्षता मुराहू राजभर तथा संचालन प्रभुनाथ चौहान ने किया। आभार मोर्चा अध्यक्ष प्रेमसागर राजभर व संयोजक रामनरेश कुशवाहा ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मां तपेश्वरी के पूर्व छात्र रहे हैं आईएएस परीक्षा पास करने वाले रंजीत कुमार, विद्यालय परिवार ने जताई खुशी
प्रदेश कांग्रेस ने व्यापार प्रकोष्ठ के विनय जायसवाल को बनाया बलिया, आजमगढ़ व घोसी का मंडल प्रभारी >>