होली मिलन समारोह में रेलराज्य मंत्री ने जमकर उड़ाए अबीर गुलाल, शुभकामना देकर बताई देश की स्थिति





सैदपुर। नगर स्थित कौशिक उपवन मैरेज हाल में रविवार की देरशाम उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन से आए कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसके पश्चात कृष्ण राधा व गोपियों के वेश में सभी कलाकार दर्शकों के बीच आकर उनके संग नृत्य करने के साथ ही फूलों से होली भी खेले। इसके पश्चात बतौर मुख्य अतिथि रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पूरे नगर को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली का पर्व एक दूसरे से मिलजुल कर शुभकामनाएं देने का होता है। उस दिन न मिल पाने के कारण आज मैं आपके बीच आकर आप सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं। कहा कि ये मंच पूरी तरह से होलीमय है ऐसे में राजनैतिक बात कर इसके दूसरा रंग नहीं देना चाहता हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा पिछली सरकार में भारत आर्थिक जगत में 11वें स्थान पर था और आज दुनिया में वो 5वें स्थान पर पहुंच गया है। कहा कि लोगों के सामने ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है, वो आज के यर्थाथ को समझ रहे हैं। इसके पश्चात आयोजकों ने उनका माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी ने अबीर गुलाल से जमकर होली खेली। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष प्रहलाददास जायसवाल, कोतवाल बलवान सिंह, जिंदू जायसवाल, सचिदानंद सिंह, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव, अविनाश बरनवाल, विकास बरनवाल, पंकज श्रीवास्तव, सौम्यप्रकाश बरनवाल, रानू बरनवाल, बसंत सेठ आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वो आया और सिर को रेल की पटरियों पर रखकर लेट गया और फिर.......
एसपीएल : सेमीफाइनल में जौनपुर को रौंदकर फाइनल में पहुंचा प्रयागराज >>