जीबी इंटरनेशनल स्कूल ने 8वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दिखाया दम, दो दर्जन मेडल्स के साथ हासिल किया दूसरा स्थान





सैदपुर। वाराणसी के लहरतारा स्थित कृष्ण मोहिनी विद्या मंदिर में 8वीं राज्य स्तरीय आलोक तिवारी मेमोरियल कप 2023 में डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो दर्जन मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर रहे और पूरे जनपद का नाम रोशन किया। टीम ने कुल 8 स्वर्ण, 9 रजत व 6 कांस्य पदक जीता है। स्कूल के कराटे कोच अरविंद यादव ने बताया कि स्कूल की तरफ से विभिन्न भार वर्गों में खेलते हुए उर्वांग पाण्डेय, लकी पाल, शीनू कुमार, आदित्य सिंह, आशीष सोनकर, आयुष यादव, आराध्या यादव व निहाल सोनकर ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंश सिंह, मिथिलेश सोनकर, अनूप यादव, आयान अंसारी, प्रतीक सिंह, ऋशु मिश्र, प्रिंस भारद्वाज, आरूष पाण्डेय, आशीष सोनकर व श्रेया यादव ने रजत पदक पर कब्जा किया। इसके अलावा आदर्श यादव, आदित्य सिंह, विकास पाल, सूर्यांश सिंह व राहुल यादव ने कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने सभी को बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने कहा कि सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डायट में स्काउट व गाइडों के लिए शुरू हुआ स्पेशल शिविर, आदर्श नागरिक बनने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ आयोजन, मानसिक रोगियों में किया गया फल व प्रमाणपत्र का वितरण >>