क्रिकेट प्रतियोगिता : फाइनल में मेहमान टीम ने मेजबान को हराया





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में चल रहे स्व. गीतेश मिश्रा स्मारक क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को ईशोपुर व मेजबान गीतेश एकादश के बीच खेला गया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ईशोपुर ने मेजबान टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। मैच में टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान ने निर्धारित ओवरों में कुल 114 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम ने आखिरी ओवरों तक चले रोमांचक मैच में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि कमलेश यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया। दोनों टीमों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अच्छे रन बनाना ही अच्छी टीम की निशानी नहीं होती है बल्कि मैच को बचाने के लिए पूरी कोशिश करने वाली टीम भी तारीफ की हकदार होती है। इसके पश्चात मैच में 50 रन बनाकर तीन विकेट लेने वाले गीतेश एकादश के जामवंत यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अरुणेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह रहे। मैच में स्व. गीतेश मिश्रा के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर रामजी सिंह बागी, केशव सिंह, राजकुमार गौड़, दयालु सिंह, चंद्रपति यादव, विपिन सिंह, श्रवण मिश्र, पंकज मिश्रा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 29 सालों में पहली बार आतंकवादियों से मुक्त कश्मीर का पहला जिला बना बारामूला
प्रशासन की लापरवाही के चलते सांसत में हैं ‘बंधक’ गोवंशों की जान, 10 दिनों बाद भी नहीं मिली सरकारी सहायता >>