ईडी की नोटिस के बावजूद नहीं पेश हुईं मनी लांड्रिंग की आरोपी बी. चंद्रकला





लखनऊ। अवैध खनन के मामले में हमीरपुर की निवर्तमान जिलाधिकारी बी. चंद्रकला को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय तलब किया गया था लेकिन वह नहीं पहुंची। हालांकि, समय पर उनके वकील प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ कार्यालय पहुंचे और ईडी की तरफ से मांगी गई जानकारियों से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए। ईडी ने बी चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ पिछले दिनों केस दर्ज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया था। चंद्रकला के वकील एस अहमद सउद ने बताया कि ईडी ने मामले से जुड़े जो दस्तावेज मांगे थे, वह सौंप दिए गए हैं। चंद्रकला जल्द ही ईडी के सामने अपना पक्ष रखेंगी। हालांकि उनके वकील से जब यह पूछा गया कि क्या ईडी की तरफ से कोई नई तारीख दी गई है तो उन्होंने कहा कि यह काफी कान्फिडेंशियल चीजें हैं। हम इस पर कोई भी जानकारी नहीं दे सकते। प्रवर्तन निदेशालय ने बी चंद्रकला से उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी थी। साथ ही हमीरपुर में डीएम रहते हुए उन्होंने किन-किन लोगों को अवैध खनन में लाभ पहुंचाया, इसके बारे में भी उनसे पूछताछ होने की संभावना है। बीते दिनों एफआईआर लिखे जाने के दो दिनों के बाद सीबीआई ने बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई थी। कुछ दिनों पहले ही ईडी ने आईएएस बी. चंद्रकला समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है। यह केस सीबीआई की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है। अब ईडी भी तत्कालीन खनन मंत्री रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व गायत्री प्रजापति के 2012-2016 के दौरान उनकी भूमिका की जांच करेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गठबंधन तो कर लिया अब टिकट बेचकर मायावती फिर से भरेंगी अपना खजाना - विधायक सुरेंद्र सिंह
29 सालों में पहली बार आतंकवादियों से मुक्त कश्मीर का पहला जिला बना बारामूला >>