तहसीलदार पर ये आरोप लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए अधिवक्ता





सैदपुर। नगर स्थित तहसील न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान बुधवार को अपर तहसील न्यायालय के प्रभारी तहसीलदार दिनेश कुमार के ऊपर दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायालय के बाहर घेराव किया और फिर प्रस्ताव पास कर हड़ताल पर चले गए। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ उपजिलाधिकारी को पत्रक भी दिया। बुधवार को न्यायालय में तहसीलदार दिनेश कुमार मामलों की सुनवाई कर रहे थे। इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता समर प्रताप सिंह व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह आदि से तहसीलदार ने कहा कि वो सिर्फ निर्धारित तिथियों के दिन ही निरीक्षण कर सकते हैं, अन्य दिन नहीं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया। इसके बाद अधिवक्ता होहल्ला करते हुए बाहर निकले और न्यायालय के बार कुछ देर तक घेराव किया और फिर बार कक्ष में बैठक करने के बाद प्रस्ताव पास कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उनका तहसीलदार पर आरोप था कि तहसील में अब अधिवक्ताओं के मान सम्मान का माहौल नहीं बचा है। उनके साथ तहसीलदार द्वारा दुर्व्यवहार करने के साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार को पत्रक देते हुए कहा कि जब तक तहसीलदार न्यायालय में कार्यरत रहेंगे अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इसके पश्चात पत्रक को उन्होंने जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री आदि को भी भेजा। इस मौके पर जयप्रकाश सिंह, अमरनाथ सिंह, विनोद सिंह, अमरनाथ राम, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, राजेंद्र यादव, विनीत सिंह, अभय सिंह, उमाशंकर सिंह, लाल बिहारी, आलोक पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुस्साहस : इतनी सी बात पर सरेआम युवक को पीट पीटकर मार डाला
मरदह पुलिस की बड़ी सफलता, असलहे संग 3 अंर्तजनपदीय बाइक चोरों को भेजा जेल >>