456वें बलिदान दिवस पर श्रद्धापूर्वक याद की गईं गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती, दी गई श्रद्धांजलि
मरदह। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के तत्वावधान में बुधवार को हैदरगंज चट्टी पर गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का 456वां बलिदान दिवस मनाया गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामनाथ गोंड ने महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि महारानी का कहना था कि हक मांगने से अगर नहीं मिलता तो छीनना पड़ता है। महारानी का बलिदान देश के लिए मूल्यवान है जिसे किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता है। उनका नाम भारतीय इतिहास में एक ऐसा नाम है जिनके चलते कई मायनों में देश की पहचान होती है। महारानी बचपन से ही बेहद साहसी थीं और लोगों के हक के लिए लड़ती थीं। इसके पश्चात संगठन की मजबूती पर भी बल दिया गया। इस मौके पर गिरीश चन्द्र गोंड, अनिल गोंड, भृगुनाथ गोंड, आशीष यादव, रामकेश, उदयभान तिवारी, बबलू कुमार, राहुल गोंड, चौथी गोंड, सूरज कश्यप आदि रहे।