गिलोय की खूबियां बताकर सीडीओ ने वितरित किए 200 पौधे, सभी ब्लॉक प्रमुखों को दिया वितरण कैंप लगाने का निर्देश





गाजीपुर। स्थानीय विकास भवन स्थित सभागार में मंगलवार को लोगों में गिलोय यानी गुरूच के 200 पौधे वितरित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी भारत भूषण के अलावा गिलोय मिशन के जिला समन्वयक सूर्य कुमार सिंह ने गिलोय के पौधे वितरित करके लोगों को उसकी खूबियों के बारे में बताया। कहा कि ये गिलोय का पौधा जितना लाभदायक होता है, उसमें भी ज्यादा लाभदायक नीम के ऊपर चढ़ा गिलोय होता है। इस दौरान सभी को संकल्प दिलाया गया कि जिले भर में सभी नीम के पौधे पर गिलोय का प्रत्यारोपण अवश्य कराया जाए। सूर्य कुमार सिंह ने बताया कि सीडीओ द्वारा सभी ब्लाक के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने ब्लॉक प्रांगण में गिलोय पौधे का निःशुल्क वितरण कैंप लगाकर अपने ब्लॉक के सभी प्रधानों, ग्रामीणों व कर्मचारियों को गिलोय के बारे में जागरूक करें। ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा की जा सके। इस दौरान मां शारदा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, खिलाड़ी व राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शेषनाथ यादव ने पौधा वितरण में सहभाग किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दोस्तों से शर्त लगाकर नदी पार करने कूदा युवक डूबा, सिर्फ 10 कदम पहले सांसों ने छोड़ दिया साथ, शर्त लगाने वाले दोस्त हुए फरार, परिजनों में मचा कोहराम
पटरी पार कर रहे वृद्ध की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा हाहाकार >>