सूबे में कई अनामिका शुक्ला मिलने के बाद अब गाजीपुर से गिरफ्तार हुई फर्जी शिक्षिका, जेडी के फर्जी हस्ताक्षर करके हासिल की थी नौकरी



राहुल सिंह की एक्सक्ल्यूसिव खबर



मरदह। सूबे के कई जनपदों में फर्जी तरीके से दूसरों की डिग्री पर नौकरी करने वाले भारी संख्या में शिक्षकों के पाए जाने के बाद योगी सरकार द्वारा सूबे के सभी कस्तूरबा व संदिग्ध शिक्षकों के डिग्रियों की जांच कराए जाने की प्रक्रिया के चलते आए दिन फर्जी शिक्षक पकड़े जा रहे हैं। ऐसी ही फर्जी ढंग से इंटर कालेज में नौकरी कर रही एक शिक्षिका गाजीपुर के मरदह क्षेत्र में पकड़ी गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। हालांकि उक्त महिला के फर्जी होने का पता 2019 में ही चल गया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। मरदह के लहुरापुर स्थित जनता आदर्श इंटर कालेज है। जिसमें बीते वर्ष 1 जुलाई को रेवतीपुर निवासिनी कल्पना राय पत्नी रविशंकर राय ने बतौर अंग्रेजी प्रवक्ता, पद ग्रहण किया था। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को उक्त शिक्षिका पर संदेह हुआ। बकौल प्रबंधक, कल्पना ने उन्हें बताया कि उसका स्थानांतरण अंबेडकरनगर से हुआ है, जिसके बाद प्रबंधक द्वारा उसके बताए विद्यालय पर फोन करके पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त महिला के नाम से वहां कोई नहीं था। जिसके बाद प्रबंधक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचना दी तो जिविनि ने उक्त फर्जी शिक्षिका के शैक्षणिक दस्तावेज खंगाले तो सब कुछ फर्जी होने का पता चला। उसने डिस्पैच नंबर समेत संयुक्त शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर तक फर्जी किए थे। फर्जी स्पष्ट होने के बाद जिविन के निर्देश पर प्रबंधक ने उक्त फर्जी शिक्षिका के खिलाफ मरदह थाने में नवंबर 2019 में ही मुकदमा कायम कराया गया। लेकिन उक्त महिला तब से फरार थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त महिला अपने कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर, मियांपुरा स्थित आवास पर मौजूद है। जिसके बाद सुबह 8 बजे ही पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया महिला फर्जी ढंग से विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षिका के तौर पर नौकरी कर रही थी, जिसके खिलाफ विद्यालय के प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रंग लाया संघर्ष समिति का संघर्ष, नालियों पर अतिक्रमण के कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने दिया तत्काल कब्जा हटवाने का निर्देश
दोस्तों से शर्त लगाकर नदी पार करने कूदा युवक डूबा, सिर्फ 10 कदम पहले सांसों ने छोड़ दिया साथ, शर्त लगाने वाले दोस्त हुए फरार, परिजनों में मचा कोहराम >>