रंग लाया संघर्ष समिति का संघर्ष, नालियों पर अतिक्रमण के कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने दिया तत्काल कब्जा हटवाने का निर्देश





जखनियां। सर्वदलीय तहसील विकास संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल देव नारायण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को उपजिलाधिकारी सूरज यादव से मिला और उन्हें बाजार के सड़क के दोनों ओर सरकारी नाले पर किए गये अतिक्रमण को हटवाने के बाबत पत्रक सौंपा। कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा यह सड़क हर वर्ष बनाई जाती है। सड़क के किनारे दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाली भी बनाई गई है। लेकिन कस्बे के कुछ दुकानदारों द्वारा नाली पाटकर चबूतरा, हैंडपंप, सीढ़ी, करकट आदि लगाकर उसे जाम कर दिया गया है। जिससे बरसात के पानी के साथ ही घरों के नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर बहना शुरू हो गया है। इस नाली के अतिक्रमण हटवाने के लिए धरना प्रदर्शन तक किया गया, बावजूद इसके आज तक अतिक्रमण नहीं हटवाया गया और न ही नाली की सफाई कराई जाती है। नालियों के सड़क पर बहने से सड़क भी टूट चुकी है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने तत्काल खंड विकास अधिकारी को लिखित आदेश दिया कि रेलवे लाइन के पूरब बस स्टैंड से प्राथमिक विद्यालय व यूनियन बैक से सब्जी मंडी तक के अतिक्रमण को तत्काल खाली करवाकर नाली की सफाई करवाई जाय। इस मौके पर अश्विनी सिंह, अनिल कुमार सिंह, अरुण श्रीवास्तव, धर्मेंद्र चौबे, रामसूरत, अजय पाठक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुरूपूर्णिमा पर 650 साल पुराने सिद्धपीठ हथियाराम मठ में नहीं होंगे कार्यक्रम, महामंडलेश्वर ने की घर से पूजा करने की अपील
सूबे में कई अनामिका शुक्ला मिलने के बाद अब गाजीपुर से गिरफ्तार हुई फर्जी शिक्षिका, जेडी के फर्जी हस्ताक्षर करके हासिल की थी नौकरी >>