गुरूपूर्णिमा पर 650 साल पुराने सिद्धपीठ हथियाराम मठ में नहीं होंगे कार्यक्रम, महामंडलेश्वर ने की घर से पूजा करने की अपील





जखनियां। स्थानीय सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर प्रतिवर्ष गुरूपूर्णिमा पर होने वाला विख्यात गुरू शिष्य मिलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस पावन कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। महामारी से लोकजन का अहित न हो, शारीरिक दूरी बनी रहे, ऐसे में लोक कल्याण के लिए इस कार्यक्रम को अबकी बार स्थगित किया गया है। बताया कि इस परंपरागत पूजा को सांकेतिक रूप से आगामी 5 जुलाई को मठ पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सिद्धपीठ से जुड़े शिष्य व श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। लोग अपने-अपने घरों में ही गुरु की प्रतिमा रखकर पूजन अर्चन करेंगे। गौरतलब है कि इस 650 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर गुरु पूर्णिमा के दिन देश के कोने-कोने से शिष्य-श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जहां दिनभर पूजन अर्चन के साथ ही भंडारे प्रसाद का आयोजन भी किया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जायसवाल युवा क्लब के जिलाध्यक्ष बने सूर्यांश, हर्ष का माहौल
रंग लाया संघर्ष समिति का संघर्ष, नालियों पर अतिक्रमण के कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने दिया तत्काल कब्जा हटवाने का निर्देश >>