गोवर्धन पूजा के मौके पर हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दम
बहरियाबाद। क्षेत्र के डोरा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर जय हनुमान व्यायाम शाला डोरा के तत्वावधान में गुरुवार को कुश्ती-दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पहलवानों ने अपनी जोर आज़माइश के साथ दांव का प्रयोग कर अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को चित्त किया। काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सादात ब्लाक के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह ‘होकाडू’ व विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. विजय यादव व लालसा लालसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अजय यादव ने प्रदेश के सबसे युवा ग्राम प्रधानों में एक गाजीपुर के सादात विकास खंड के इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार सिंह उर्फ अंकुर को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अंकुर सिंह ने अपने ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों को करके जो मिशाल क़ायम किया है वह अन्य ग्राम प्रधानों के लिए एक नजीर है। कहा कि उनके कार्यों को और गति देने में जो हमसे बन पड़ेगा उसे अवश्य करूंगा। अंत में पिछले लगभग तीन दशक से निरंतर प्रत्येक वर्ष गोवर्धन पूजा पर कुश्ती-दंगल का आयोजन कराने वाले ईंट व्यवसायी अनिल राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रकाश राय, लल्लन बनवासी, ग्राम प्रधान पिंटू, परमेश यादव, पप्पू सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे।