खानपुर : सीमावर्ती जनपद के सीमावर्ती गांवों कोरोना पॉजीटिव मिलने से क्षेत्रवासियों की बढ़ी धुकधुकी, कई गांवों को किया बैरिकेड





खानपुर। गैर जनपदों में स्थित क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने से अब लोग भयभीत और सतर्क हो गये हैं। आजमगढ़ के सीमा पर जियापुर गांव में और जौनपुर सीमा पर कोपा गांव में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद अब गाजीपुर जिले के खानपुर स्थित सीमावर्ती गांव के लोगों में सिहरन पैदा हो गई है। इन मामलों के बाद अब सीमावर्ती गांवों के लोग अपरिचित आगंतुकों को शक की दृष्टि से देख रहे हैं। करीबी गांवों के लोग मास्क, गमछा सहित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिख रहे हैं। गांव में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की संतुष्ट होने तक पूछताछ की जा रही है। कई गांवों के लोगों ने तो गांव के मुख्य रास्ते पर बांस बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग तक कर दिया है और बाहर से आने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे रहे हैं। इसके अलावा जागरूक लोग अपने मोबाइलों पर बार-बार आरोग्य सेतु में कोरोना पॉजीटिव की लोकेशन तलाश करते दिख रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो जोड़ी कपड़े के अलावा बाकी सब बेचकर साइकिल से 2000 किमी की दूरी नापने निकल पड़े युवा, पुलिस ने बस से किया रवाना
बरहपुर पहुंचा चलता फिरता अस्पताल, सैकड़ों मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार, प्रवासियों की भी हुई थर्मल स्क्रीनिंग >>