दो जोड़ी कपड़े के अलावा बाकी सब बेचकर साइकिल से 2000 किमी की दूरी नापने निकल पड़े युवा, पुलिस ने बस से किया रवाना
खानपुर। देश भर से प्रवासियों का पलायन किस कदर हो रहा है ये स्थिति किसी से छिपी नहीं है। कोई पैदल तो कोई साइकिल से ही अपने हजारों किमी दूर स्थिति गांव-घर जाने के लिए निकल पड़ रहा है। बीते दिनों लगातार मिले प्रवासियों के बीच मंगलवार को क्षेत्र में साइकिल से पहुंचे 10 युवाओं ने पकड़े जाने पर पुलिस से अपनी कहानी साझा की। उनमें से गुड्डू सिंह, बाबूलाल, मंजीत आदि ने बताया कि वो साइकिल से 1700 किमी का सफर तय करके पूना से आ रहे हैं। बताया कि लॉक डाउन के तीसरे चरण के बावजूद वापसी की कोई उम्मीद न देखकर उन्होंने साइकिल से ही इस दूरी को नाप देने का मन बनाया और सभी ने अपने पास सिर्फ 2-2 जोड़ी कपड़े रखकर अपना बाकी सबकुछ बेच दिया और नई साइकिल के साथ ही डेढ़ गुनी कीमत पर हवा भरने का पंप व साइकिल रिपेयर के कुछ उपकरण खरीदकर अपने 2000 किमी दूर स्थित घर बिहार के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को जिले में अवैध रूप से घुसने के बाद सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह द्वारा रोके जाने के बाद उन्हें बस से बिहार के लिए भेजा गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आने वाले सभी प्रवासियों के नाम पते दर्ज करके उन्हें भोजन व पानी देकर रवाना किया जा रहा है।