जिले से गुजर रहे प्रवासियों का पेट भरने को तत्पर हुए लोग, कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तो कहीं छात्रनेताओं ने कराया भोजन





गाजीपुर। लॉक डाउन के 4.0 के शुरू होने के बाद जिले में आ रहे प्रवासियों की भूख मिटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर के रौजा तिराहे पर प्रवासी मजदूरों में लंच पैकेट का वितरण किया। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता व रासबिहारी राय द्वारा मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बलिया व बिहार के अन्य जनपदों में रोडवेज बसों से जा रहे प्रवासियों को रोककर उनके हाथों को साबुन से धुलाने के साथ ही उनमें भोजन का वितरण कराया गया और जाते समय बिस्कुट व गुड़ दिया गया। कहा कि कोई भी प्रवासी भूखा न रहे, इसके लिए ये मोदी लंच पैकेट का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, सरोज कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, सभासद अनिल वर्मा, विनोद कुशवाहा, अजय गुप्ता, अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी आदि मौजूद थे। .................................. गाजीपुर। लॉक डाउन में ढील मिलने के बाद जिले में पहुंच रहे प्रवासियों को भोजन कराने के क्रम में छात्रनेता मनीष चौधरी ने भी मंगलवार को फल, बिस्कुट, पानी, भोजन आदि का वितरण किया। मंगलवार को ट्रकों व रोडवेज बसों में सवार होकर जिले से गुजर रहे करीब 300 प्रवासियों में छात्रनेता व उनकी टीम ने फल, बिस्कुट आदि का वितरण किया। छात्रों द्वारा राहत कार्य देख लोगों में भी तारीफ की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व मंत्री की सामुदायिक रसोई से हजारों गरीबों को मिला भोजन, जिपं सदस्य प्रतिनिधि ने विधवा व वृद्ध महिलाओं में बांटा मोदी खाद्यान्न किट
दुल्लहपुर : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने गोविंदा, कांता बने महामंत्री >>