पूर्व मंत्री की सामुदायिक रसोई से हजारों गरीबों को मिला भोजन, जिपं सदस्य प्रतिनिधि ने विधवा व वृद्ध महिलाओं में बांटा मोदी खाद्यान्न किट





गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्र द्वारा शुरू किए जाने के बाद नगर में जनसहयोग से चल रहे सामुदायिक भोजनालय में मंगलवार को हजारों की संख्या में गरीबों को भोजन कराया गया। इसी क्रम में नगर के हर मुहल्लों में जाकर कर्मवीरों ने गरीबों में भोजन वितरित किया। इस दौरान मंगलवार को भोजन बनवाने का जिम्मा फतेउल्लापुर निवासी पंकज तिवारी पिंटू, महाजनटोली निवासी वरिष्ठ लिपिक आनंद प्रकाश अग्रवाल व हरिशंकरी निवासी विवेक गुप्ता ने उठाया और खाद्य सामग्री का दान किया। जिसके बाद बनी पूड़ी सब्जी व तहरी को गरीबों में बांटा गया। पूर्व मंत्री ने बताया कि लॉक डाउन में काफी हद तक ढील दिए जाने के बाद भोजनालय में सूचीबद्ध कई जरूरतमंदों ने ईमानदारी दिखाकर वहां आकर अपना नाम कटवाया और कहा कि अब वो काम पर जा सकते हैं, इसलिए कमाकर खाएंगे। उनकी सोच की लोगों ने खूब सराहना की। इस मौके पर रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय, अवधेश गुप्ता, बबुआ वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, चंदन वर्मा, बृजेश गुप्ता, लल्लन वर्मा, गोपाल वर्मा, कमलेश वर्मा, संतोष वर्मा आदि रहे। ...................................... दुल्लहपुर। भाजपा के जखनियां द्वितीय मंडल की टीम ने जिपं सदस्य प्रतिनिधि अनिल पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के विधवा व वृद्ध महिला जरूरतमंदों में मोदी खाद्यान्न किट का वितरण किया। इस दौरान क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव देवां अमारी के दलित बस्ती में पूर्व चिह्नित महिलाओं में खाद्यान्न किट का वितरण किया। इसके अलावा बुधवार को मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में गाजीपुर-मऊ सीमा पर स्थित जलालाबाद के पास बाहर से आने वाले प्रवासियों को लंच पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर भाजयुमो के लालबहादुर चौहान, श्रवण सिंह रघुवंशी, अजय पांडेय, डॉ विजय तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अलग-अलग स्थानों पर किशोरी समेत अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत
जिले से गुजर रहे प्रवासियों का पेट भरने को तत्पर हुए लोग, कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तो कहीं छात्रनेताओं ने कराया भोजन >>