सादात : सेल्समैन की बहादुरी से लुटने से बची शराब की दुकान, बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल, कथित रूप से फायरिंग का आरोप
सादात। थानाक्षेत्र के मखदुमपुर में सोमवार की देरशाम लूट की नियत से देशी शराब की दुकान पर पहुंचे अज्ञात बदमाशों की मंशा को सेल्समैन की बहादुरी ने फेल कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन को बुरी तरह से मारापीटा और कथित रूप से उस पर फायर भी किया लेकिन वो बाल-बाल बच गया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सादात निवासी संदीप कुमार सिंह की देशी शराब की दुकान मखदुमपुर बाजार में है। सोमवार की देरशाम करीब 7 बजे भीमापार निवासी सेल्समैन राकेश यादव 32 दुकान को बंदकर के शौच करने के लिए पानी लेने जा रहा था। तभी पल्सर बाइक से आए 3 अज्ञात बदमाशों ने उससे शराब मांगी। जिस पर सेल्समैन ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है और प्रशासन का 7 बजे तक खोलने का ही आदेश है। अब दुकान नहीं खुल सकती। जिस पर उन्होंने संभवतः लूट की नियत से उसे 500 रूपयों का लालच देते हुए दुकान खोलने की बात कही लेकिन सेल्समैन ने उनकी मंशा भांपते हुए मना कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन को दौड़ाकर पहले बुरी तरह से पीटा और फिर उस पर कथित रूप से तमंचे से फायर कर दिया। लेकिन सेल्समैन बाल-बाल बच गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक संदीप ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां से उसे रेफर कर दिया गया, जिसे लेकर अब वो मीरजापुर जा रहे हैं। संदीप ने बताया कि बदमाशों की मंशा थी कि वो किसी तरह से दुकान खुलवाएं और उसे लूट सकें लेकिन राकेश ने दुकान नहीं खोला तो उसे मारपीट कर घायल किया और फिर जाते-जाते फायरिंग भी कर दी। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर रही है।