लॉक डाउन के चलते सूने रह गए कईयों के शादी के अरमान, हजारों की जगह हो रहीं दो-चार शादियां





खानपुर। महामारी कोरोना के चलते इस लॉक डाउन में कई वर-वधुओं के जोड़े बनते-बनते रह गये। प्रत्येक वर्ष खरमास खत्म होते ही बड़ी संख्या में लोग वर की तलाश में निकलते हैं और अपनी कन्या के लिए सुयोग्य वर तलाश कर वर रक्षा, तिलक और शादी विवाह के कार्यक्रम सम्पन्न करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से वर तलाशने वाले लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। जिससे हजारों वर और वधुओं के जोड़े इस साल बनने से वंचित रह गये। गिने-चुने पुराने रिश्तों या नजदीकी संबंधों में पहले से तय की गयीं शादियां ही सम्पन्न हो रही हैं। गर्मी के मौसम में जहां एक-एक लग्न तिथियों पर सैकड़ों शादियां होती रहीं है, वहीं इस वर्ष दो-चार शादियां ही बिल्कुल सादे समारोह में औपचारिकतावश पूरी करायी जा रहीं है। शादी तय कराने वाले तिलकहरुओं की आमद नहीं हो पाने से कई जोड़ों को अगले साल तक का इंतजार करना पड़ रहा है। इस वर्ष शादियों की संख्या न के बराबर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला के सिर पर पंखा गिरने के बाद भी नहीं टूटा तार, करंट से हुई दर्दनाक मौत, गरीबी के चलते नहीं बदलवा पा रहा था जर्जर हुक
सैदपुर एसडीएम पर लगातार लग रहा कोरोना वारियर्स संग दुर्व्यवहार का आरोप, सफाईकर्मी ने लगाया मारपीट का आरोप, लेखपाल ने भी दी तहरीर >>