महिला के सिर पर पंखा गिरने के बाद भी नहीं टूटा तार, करंट से हुई दर्दनाक मौत, गरीबी के चलते नहीं बदलवा पा रहा था जर्जर हुक
सैदपुर। नगर के वार्ड 8 स्थित दबगढ़ान मुहल्ले में रविवार की दोपहर महिला की पंखा गिरने व करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर के वार्ड 8 निवासिनी सीमा निगम 42 पत्नी संतोष निगम दूसरों के घरों में काम करके परिवार का भरण पोषण करती थी और उसका पति कबाड़ खरीदने का करता था। लेकिन लॉक डाउन के चलते वो घर पर ही था। सीमा के कमरे में पंखे की कुंडी घिसकर जर्जर हो चुकी थी जिसे वो बदलवाने की कोशिश में थे लेकिन गरीबी के चलते वो कुंडी न बदलवा पा रहे थे। इस बीच रविवार की दोपहर सीमा कमरे में मौजूद थी और तभी कुंडी टूटने से चलता हुआ पंखा उसके सिर पर गिरा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन पंखा गिरने के बाद भी तार नहीं टूटा और करंट की जद में आकर सीमा तड़पने लगी और जब तक परिजन बचाते, उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बावजूद परिजन लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पति बिलखते हुए कह रहा था कि हम लोग रोज पंखे के हुक को बदलवाने की सोचते थे लेकिन लॉक डाउन में रूपए के अभाव में बदलवा नहीं पाए। काश किसी भी तरह से उसे बदलवा दिया होता। मृतका के पति समेत दो पुत्र व दो पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।