नगर को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने की दिशा में नगर पालिका एक और कदम, नपा अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय को सौंपा दो बैटरीचालित सेनेटाइजिंग मशीन





गाजीपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार की शाम को नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नगर में छिड़काव के लिए जिला चिकित्सालय को बैटरी चालित दो सेनेटाइजिंग मशीन सौंपी। सीएमओ को दोनों मशीन सौंपते हुए कहा कि देश एक अदृश्य महामारी कोरोना से जूझ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी इससे बचाव के प्रयासों में जुटे हैं। इससे बचाव के लिए एक लंबी अवधि से लॉकडाउन भी चल रहा है। कहा कि नगर पालिका भी प्रयासरत है कि गाजीपुर नगर को हरसंभव प्रयास करके इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सकें। इसके लिए समुचित प्रयास किये जा रहे है। कहा कि आज जब देश इस संकट से जूझ रहा है तो सभी को एकजुट होकर इसके समाप्ति के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। तभी हम विजय प्राप्त करेंगे और कोरोना हारेगा। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सेनेटाईजेशन करने के लिए दो दवा छिड़काव मशीन की मांग का एक पत्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बीते 11 मई को दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने दो बैटरी चलित मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नेसार अहमद, रासबिहारी राय, सुनील गुप्ता, सभासद कुंवर बहादुर सिंह, शेषनाथ यादव, अशोक मौर्य, संजय कटियार, अजय राय दारा, रूपक तिवारी, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता, साकेत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छात्रनेता ने 200 गरीबों में तो पूर्व मंत्री के नेतृत्व में हजारों गरीबों में बंटा भोजन, भाजपा नेता ने भी बांटा खाद्यान्न
दावत-ए-इफ्तार न होने से युवाओं ने घर-घर जाकर 500 रोजेदारों में बांटे इफ्तार के सामान >>