छात्रनेता ने 200 गरीबों में तो पूर्व मंत्री के नेतृत्व में हजारों गरीबों में बंटा भोजन, भाजपा नेता ने भी बांटा खाद्यान्न
गाजीपुर। लॉक डाउन के चलते गरीबों तक मदद पहुंचाने के लिए काशी विद्यापीठ के छात्रनेता भी जिले में राहत कार्य कर रहे हैं। शनिवार को छात्रनेता मनीष चौधरी के नेतृत्व में नगर के लंका, रौजा, सिकंदरपुर, पीरनगर आदि क्षेत्रों के करीब 200 गरीबों में राशन के पैकेट वितरित किया गया। वो रेहड़ी, ठेला, मजदूरी आदि करने वालों तक पहुंचे। इसके अलावा गंगा की रेत पर ककड़ी, तरबूज आदि की खेती करने वालों तक पहुंचे, उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के चलते उनके फल नहीं बिक रहे। जिसके चलते वो भूखमरी के कगार पर हैं। जिसके बाद उनमें भी राहत सामग्री वितरित की। कहा कि ये कार्य लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर डब्लू सिंह यादव, मोहन कुमार रावत, दीपक यादव, अरविंद, सत्यम, जेनिश आदि रहे। ............................................. गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्र के निर्देशन में चल रहे सामुदायिक भोजनालय में शनिवार को भी हजारों गरीबों का भोजन बनाया गया और घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किया गया। शनिवार को भोजन बनवाने का जिम्मा वार्ड 13 के सभासद प्रतिनिधि साबू सिंह, राकेश चौधरी व विक्की वर्मा ने उठाते हुए खाद्य सामग्री का सहयोग किया। जिसके बाद तहरी व पूड़ी सब्जी बनवाकर नगर के सभी मुहल्लों में जाकर गरीबों में वितरित किया गया। इस मौके पर परवेज, मनी सिंह, अभिषेक तिवारी, रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय, अवधेश गुप्ता, मोनू गुप्ता, मनोज पाण्डेय, अजय यादव, अन्नू पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, मयंक तिवारी आदि मौजूद थे। ...................................... गाजीपुर। लॉक डाउन के बाद से लगातार गरीबों में खाद्यान्न वितरित कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भी गरीबों में मोदी खाद्यान्न किट का वितरण किया। इसी क्रम में वरिष्ठ नेता लालजी पांडेय ने नंदगंज के सौरम मुसहर बस्ती, बरहपुर बाँसफोर और मुड़कटनी आदि बस्तियों में मोदी किट का वितरण किया। इस मौके पर भैयालाल तिवारी, रजनीश तिवारी, राजेन्द्र चौबे मुन्ना, रामनगीना चौबे, रविन्द्र यादव, लवकुश राय, गुल्लू चौबे आदि रहे।