‘‘देश को परिवार व मां भारती को मां समझते हैं आरएसएस स्वयंसेवक’’





सैदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को नगर के नार्मल स्कूल प्रांगण में वन विहार उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी स्वयंसेवकों को आरएसएस के उद्देश्यों व भावना से अवगत कराया गया। बौद्धिक देते हुए विभाग संघ चालक मुरली पाल ने कहा कि आरएसएस का देश के लिए इसके निर्माण के समय से ही योगदान रहा है। हमारे स्वयंसेवकों की खासियत होती है कि ये खुद से व खुद के परिवार से पहले देश के बारे में सोचते हैं। देश ही हमारा पहला परिवार होता है और मां भारती हमारी मां। इसके पश्चात एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जिला कार्यवाह आनंद कुमार, नगर संघ चालक रामलाल बरनवाल, विभाग बौद्धिक प्रमुख जितेंद्र कुमार, संजय सिंह, नगर प्रचारक नरेंद्र कुमार, सह नगर कार्यवाह अमित चौरसिया, सह नगर संघचालक केजी मिश्र आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उफ्फ! ऐसे घटिया चोर कि देवी प्रतिमा पर कपड़े भी नहीं छोड़े
देश को जौहर कप का उपविजेता बनाने वाले विष्णुकांत का हुआ भव्य स्वागत >>