मोदी ने भारत को बनाया नंबर वन, दुनिया कर रही वाहवाही - भरत सिंह





गाजीपुर। ‘पूर्वी उत्तर प्रदेश मे जितने विकास के कार्य आज हो रहे हैं उतना अब तक किसी भी सरकार मे संभव नही हो सका था। देश के लगभग सवा अरब से ज्यादा की आबादी वाले देश में चाइना के कम्युनिस्ट पार्टी से भी मजबूत, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का तमगा पाने वाली भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की तेज गति के साथ लगातार अग्रसर है। उक्त बातें शुक्रवार को जनपद स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में बलिया के सांसद भरत सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहीं। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश लगातार नये मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मे आवंटित सांसद निधि से हुए कार्यों के बारे में बताया कि गाजीपुर जनपद के दो विधान सभाओं क्रमशः मुहम्मदाबाद व जहूराबाद में कुल 912 परियोजनाओं पर काम चल रहा था जिसमे 834 परियोजनाएं अब तक पूरे हो चुकी हैं तथा शेष के जल्द ही पूरे हो जाने के आसार हैं। बताया कि ज्यादातर धनराशि का उपयोग ग्रामीण सड़कों के निर्माण व मरम्मत पर खर्च किया गया है तथा विद्युत व्यवस्था के वितरण में आने वाली बाधा को दूर करने में खर्च किया गया। गंगा कटान से प्रभावित सेमरा गांव के विस्थापितों के समस्या पर ध्यान आकर्षित कराने पर उन्होंने कहा कि मैं भी गंगा व सरयू के दोआबा का रहने वाला हूँ और इस स्थिति से अवगत हूँ। इन विस्थापित लोगों के जीवन सुरक्षा तथा उनकी पुर्नस्थापना के लिए लगातार प्रयासरत हूँ। बताया कि देश की यह पहली सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की है जो देश की आधी आबादी को सौभाग्य योजना, जन धन योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, श्यामराज तिवारी, रामनरेश कुशवाहा, जितेन्द्र नाथ पांडेय, अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पदक तालिका में प्रदेश को जनपद के तीरंदाजों ने पहुंचाया शीर्ष पर
महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई मोदी सरकार, योजनाओं की लगा दी भरमार - रूद्रा पांडेय >>