अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे घरेलू उत्पाद, बहरियाबाद में खुला छोटा मॉल



बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर बाजार में गुरूवार को “अभि छोटा मॉल“ का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काट कर किया।



इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्म ही पूजा है तथा व्यक्ति को मन, वचन व कर्म से एक होना चाहिए। ऐसा व्यक्ति ही जीवन के उच्च शिखर को प्राप्त कर समान रूप से सभी के दिलों पर अपनी हुकूमत कायम करता है। इसके पश्चात लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में सपा को जीत दिलाने की बात करते हुए कहा कि इस समय देश की बागडोर ऐसे व्यक्ति के हाथ में जो कहता कुछ और है और करता कुछ और है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। महंगाई चरम पर है, डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, गरीब लाचार है, किसान परेशान हैं। इसके अलावा नौजवानों का भविष्य भी अंधेरे में है। देश का साम्प्रदायिक सद्भाव खतरे में है। ऐसी स्थिति में जनता भी अब भाजपा से त्रस्त हो रही है। वहीं मॉल संचालक चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि यहां एक ही छत के नीचे घरेलू उपयोग के ज्यादातर उत्पाद को रखने की कोशिश की जा रही है। ताकि ग्राहक को अन्यत्र न जाना पड़े। कार्यक्रम के दौरान बिरहा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें गायक शैलेश यादव व जेपी यादव ने अपने गायन से उपस्थित सभी को समाजवादी रंग में रंग दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि व उप्र समाजवादी अनुसूचित जाति एवं जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ. संजय कुमार कन्नौजिया, लालसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार यादव, अशोक सिंह ‘‘पप्पू’’, डॉ. निसार अहमद, राकेश पटेल, लल्लन यादव, डॉ. संकठा चौहान, रविन्द्र यादव, राजेश्वर यादव आदि मौजूद थे। संचालन सपा के वरिष्ठ नेता मारकंडेय यादव ने किया। अंत में “अभि छोटा मॉल“ के प्रोपराइटर चंद्रभूषण सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उप मुख्यमंत्री के हाथों मिला एप्पल के एरिया मैनेजर की पत्नी को ओएसडी का नियुक्ति पत्र
जानवर को बचाने में 3 घायल >>