अरे! नामकटवा निकला ये कोटेदार, ग्रामीणों ने किया बवाल तो दुकान छोड़ हुआ फरार





मरदह। थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव में राशन कार्ड को लेकर परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जमकर बवाल काटा। बवाल होने के चलते कुछ समय के लिए वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए कोटेदार भी मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को हैदरगंज गांव के ग्रामीण कोटेदार गोरखनाथ के यहां जुटे। उनका आरोप था कि कोटेदार ने साजिश करके कईयों के 5 यूनिट वाले राशन कार्ड में से नाम काटकर उन्हें 2 यूनिट कर दिया है। किसी का एक यूनिट बचा है तो किसी का शून्य है और किसी का नाम ही सूची से कटवा दिया है। बताया कि इस बात का खुलासा जब हुआ तो ग्राम प्रधान ने गांव में खुली बैठक कराई। बैठक में भी बात न बनने पर क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक से संतोष सिंह से शिकायत की गई तो वो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि सूची में जो भी गड़बड़ी हुई है उसे तत्काल सुधारा जाएगा। इसके बावजूद ग्रामीण दुकान को निरस्त कर नए सिरे से चुनाव कराने पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम जिला मुख्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं कोटेदार गोरखनाथ ने कहा कि सूची के हिसाब से ही सभी को राशन दिया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान उदयभान राजभर, बीडीसी अवधेश राजभर, जितेन्द्र चौहान, चन्द्रमा राम, राजपति राम, सुभाष राम, नारद यादव, दिनेश राम, दुर्गविजय यादव, रामचन्द्र राम, अशोक चौहान, केशव राम, संतोष राजभर, अशोक राम, राजकुमार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जयंती पर याद किए गए 1857 क्रांति के सूत्रधार मंगल पांडेय, स्काउट गाइडों ने दी श्रद्धांजलि
सड़क किनारे संदिग्ध हाल में मिली लोक गायक की लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका >>