जयंती पर याद किए गए 1857 क्रांति के सूत्रधार मंगल पांडेय, स्काउट गाइडों ने दी श्रद्धांजलि





मरदह। क्षेत्र के महेंगवां स्थित माता राजकुमारी देवी शिक्षा वाटिका निकेतन में शुक्रवार को 1857 की क्रांति के सूत्रधार मंगल पांडेय की 188वीं जयंती पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय संचालक अनुज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मंगल पांडेय भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे और उनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला के चलते अंग्रेजी साम्राज्य बुरी तरह हिल गया था। कहा कि हालांकि अंग्रेजों ने भले ही उस क्रांति को दबा दिया था लेकिन उस क्रांति से आजादी पाने की जो ज्वाला लोगों के दिलों में जल गई थी वो भारत की आजादी के बाद ही बुझी। कहा कि शहीद मंगल पांडेय हमारे दिलों में आज भी जिंदा हैं और हमें उनकी देश के प्रति निष्ठा व भक्ति से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजीत कुमार विश्वकर्मा, जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव, प्रियंका सिंह, निकिता विश्वकर्मा, अजय, आदित्य, वीना वर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या दीपावली तक शुरू हो जाएगा राममंदिर का निर्माण??? साधु संतों ने जताया भरोसा
अरे! नामकटवा निकला ये कोटेदार, ग्रामीणों ने किया बवाल तो दुकान छोड़ हुआ फरार >>